SDM ने ओयो होटल में की छापेमारी मचा हड़कंप
जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित 4 अवैध ओयो होटल पर एसडीएम खतौली जीत सिंह राय के नेतृत्व में की गई छापेमारी से हड़कंप मच गया। विगत कई दिनों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि नेशनल हाईवे पर छोटे-छोटे होटल बनाए गए हैं जिनमें ओयो होटल चलाए जा रहे हैं उसी के तहत आज छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि होटल संचालकों के पास ना ही लाइसेंस है और ना ही यह होटल रजिस्टर्ड है। एसडीएम खतौली ने जांच में पाया कि हाईवे पर संचालित होटल मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं जिसकी वजह से 4 होटलों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम खतौली सहित सीओ खतौली रविशंकर और थाना प्रभारी संजीव कुमार मौजूद रहे