#gohad #5सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम गोहद को मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन

राजपूत समाज के लोगो ने 5सूत्रीय मागो में गोहद चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति हो दूसरी मांग गोहद चौराहे पर गौशाला हो तीसरी मांग परशुराम के नाम का भूमि पूजन किया गया है उसका निर्माण कार्य पूरा हो चौथी मांग चौथी मांग हमारे राज्य में जो भी सेना का जवान शहीद हो उसके गांव या निजनिवास पर उसके नाम का गेट बन ना चाहिएओर पांचवी मांग राजपूत समाज का छात्रा बास होना चाहिए अगर सात दिन में सुनबाई नही की गई तो राजपूत कर्ण समाज के लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे वही राजपूत समाज के लोगो ने कर्ण समाज जिंदाबाद के जय श्री राम के नारे भी लगाए