न्यू टेलेन्ट की छात्रा मुस्कान को मिली उपहार में स्कूटी

0

स्थानीय न्यू टेलेन्ट पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल की मेघावी छात्रा मुस्कान सोलंकी को स्कूल प्रबन्धन द्वारा उनकी शानदार उपलब्धि पर स्कूटी उपहार स्वरूप दी गई। मुस्कान को स्कूटी प्रदान करने हेतु विशेष अतिथि राजगढ़ नगर के सुप्रसिद्ध ज्योतिष सम्राट श्री पुरूषोत्तम भारद्वाज एवं श्री हेमन्त भारद्वाज बच्चों के बीच पहुंचे । तत्पश्चात श्री पुरूषोत्तम भारद्वाज ने स्कूल की छात्रा को अपने शुभ हाथो से स्कूटी की चाबी प्रदान की इस अवसर पर प्राचार्य श्री विजयसिंह तोमर एवं श्री गणेश पाटीदार ने बताया कि मुस्कान ने सदैव अनुशासित रहकर कड़ी मेहनत की जिसके फलस्वरूप मुस्कान ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।
माता -पिता, गुरूजन,नगर ,जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया –
विशेष अतिथि श्री पुरूषोत्तम भारद्वाज ने मुस्कान की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा ‘‘कि सर्व प्रथम माता पिता के संस्कार एवं शिक्षा उसके बाद न्यू टेलेन्ट के समस्त गुरूजनों का कुशल मार्गदर्शन एवं मुस्कान की कड़ी मेहनत से मुस्कान ने मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे अपना नाम दर्ज किया है। आने वाले समय में बिटिया देश का नाम भी गौरवान्वित करेगी ऐसा आशिर्वाद है। अपने उद्बोधन में ज्योतिष सम्राट ने शिक्षाप्रद प्रेरणामयी वाणी से वातावरण को धर्ममय किया ।
कार्यक्रम में कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर विद्यार्थी शिवांश व्यास , कक्षा 8वी की छात्रा अनवी जैन एवं कक्षा 10वीं की छात्रा जिया व्यास को भी स्कूल प्रबन्धन द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे विद्यार्थीयों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग एवं देशभक्ति से पूर्ण प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर विद्यालय के चार हाउस क्रमशः नटराज, तिलक, पृथ्वी एवं स्वस्तिक हाउस के हाउस मास्टर एवं वाइस हाउस मास्टर को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा बेज लगाकर सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय के छात्रसंघ अर्थात मिनिस्ट्री को भी बेज लगाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिनीस्टीª के विद्यार्थीयों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गौरव नखेत्रा ने किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *