#bhaglpur किसानों गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी दी

लोकेशन- भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट- अतीश दीपंकर
श्लोक- किसानों गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी दी
एंकर- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), भागलपुर के द्वारा कहलगाँव प्रखण्ड के प्रखण्ड परिसर स्थित ई० किसान भवन में जर्दालु आम, बाग प्रबंधन विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक डॉ. कमलकांत, उप परियोजना निदेशक आत्मा, भागलपुर प्रभात कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतिश कुमार भारती, अध्यक्ष प्रखण्ड किसान सलाहकार समिति, कृष्णानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया ।
मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कृषि एवं जर्दाळू आम से संबंधित विषय एवं योजनाओं की जानकारी दी। उप परियोजना निदेशक आत्मा, भागलपुर
श्री सिंह ने आत्मा एवं जर्दाळू आम के प्रबंधन विषय पर विस्तारपूर्वक रूप से बताया। कृषि वैज्ञानिक ने जर्दालु आम पर कीट एवं रोग व्याधि प्रबंधन एवं जैविक खेती के बारे में वृद्ध रूप से जानकारी दी । प्रभात कुमार सिंह, उप-परियोजना निदेशक, आत्मा ने महिला टिज काटी समूह के किसानों को बकरी पालन, मशरूम उत्पादन और खाद्य प्रसंस्करण एवं स्वरोजगार स्थापित करने की जानकारी दी।
मौके पर हिमांशु कुमार निवाद, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, प्रवीण कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक, शंकराचार्य लेखापाल, प्रिया देवी, सुशांत कुमार, विमल प्रकाश, धनंजय सिंह, शीला देवी समेत कंड जर्दालू आम उत्पादक किसान, प्रेम शंकर कुमार सहित कई उपस्थित थें