सरदारपुर आदिवासी टंट्या भील सेना धार जिला कार्यकारिणी हुए घोषित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई पदों कि हुए नियुक्ती,

0
https://youtu.be/OX4JK2lrJKM

आदिवासी टंट्या भील सेना धार जिला कार्यकारिणी हुए घोषित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई पदों कि हुए नियुक्ती,

रिपोर्ट दीपक प्रजापति

सरदारपुर।आदिवासी टंट्या भील सेना कि जिला कार्यकारिणी को लेकर सरदारपुर में बैठक हुई संपन्न जोकि आदिवासी टंट्या भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रोहित मकवाना के निर्देश पर धार जिला अध्यक्ष बालुसिंह बारिया ने आदिवासी टंट्या भील सेना कि जिला कार्यकारिणी घोषित कि जिसमें जिला उपाध्यक्ष मायाराम मेडा,सरदार डामर, अंतरसिंह फुलवारे,जिला महामंत्री जुझारसिह डांगी ,प्रकाश भाभर,कमल विधायक सिंह डावर, मंत्री कमलेश मेड़ा, दीपक चौहान, जगदीश कटारे,व ब्लाक अध्यक्ष सरदारपुर भारत सिंगार, ब्लाक अध्यक्ष दसई बाबुलाल मावी को नियुक्ति किया गया जिस दौरान जिला अध्यक्ष से चर्चा करने पर बताया कि सेना हमेशा आदिवासी समाज कि हित कि लड़ाई लड़ेगे व गरिब व्यक्ति कि समस्या गांव गांव जाकर सुनेंगे और समाधान कि पुरी कोशिश करेंगे । जिस दौरान राजेश गुड़ीया ,विजय अमलीयार, गोतम गणावा,गुडाडा डामोर,भमरसिह मकवाना आदिवासी टंट्या भील सेना के कार्यकरता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *