सरदारपुर – करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

0

सरदारपुर। ग्राम पंचायत रिंगनोद के मजरा मवड़ी में कल रात के समय करंट लगने से दंपति की मौत हो गई है। दरअसल पूरे अंचल में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, ग्राम मवडी में स्थित घर में दंपत्ति अकेले थे। तभी इलेक्ट्रिक बोर्ड में तार लगाने के दौरान हादसा हो गया। जिसमें बच्चुसिंह पिता पीदिया व हिरकबाई की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस चौकी पर दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला के हाथ में बिजली का तार था, वहीं पुरुष भी अचेत अवस्था में पास में ही लेटी हुई थी, घर में बिजली नहीं होने के चलते पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही हैं, कि बारिश के बीच तार लगाने के दौरान सबसे पहले महिला को करंट लगा होगा, जिसे बचाने के लिए गया पुरुष भी उसकी चपेट में आ गया। में रिंगनोद पुलिस ने रात में ह दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा था। सोमवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। दंपति के बच्चे गुजरात में मजदूरी करने गए थे, इसके कारण ही पति व पत्नी घर पर अकेले थे।

रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश चौहान के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी, महिला के हाथ बिजली के तार थे। जिसके कारण ही करंट लगा है, मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *