सरदारपुर पटवारी संघ सरदारपुर बैठक का आयोजन किया गया

सरदारपुर – पटवारी संघ परेश गोहिल को सर्वसम्मती से अध्यक्ष मनोनित किया गया दिनांक 10/04/23 को पटवारी संघ सरदारपुर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान पटवारी संघ’ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोनी द्वारा पटवारी संघ अध्यक्ष पद स्वेच्छा से त्यागपत्र देकर कार्यकारणी भंग की मांग की गई। समस्त पटवारीयो द्वारा भी नवीन कार्यकारणी गठन की मांग की गई। अध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु नाम सुक्षाव आमंत्रित किए गए। जितेन्द्र सिंगारे पटवारी द्वारा भी परेश गोहिल पटवारी के नाम का प्रस्ताव दिया गया। जामसिंग भाभर द्वारा श्री. हेमराज धावड़ पटवारी नाम का प्रस्ताव दिया गया। जिसमें श्री हेमराज धावड द्वारा अपना नाम वापस लेकर श्री परेश गोहिल के पक्ष में अपना समर्थन दिया गया। अध्यक्ष पद के लिए परेश गोहिल एकमात्र उम्मीदवार है, इसलिए श्रीपरेश गोहिल को सर्वसम्मती से अध्यक्ष मनोनित किया जाता है।
कार्यकारणी गठन के लिए निम्न सदस्यों को लिया गया- = उपाध्यक्ष के लिए वृत्त बरमंडल के लिए श्री रघुवीरसिंह डोडिया, वृत्त -सरदारपुर के लिए जितेन्द्र सिंगारे, वृत्त-3 अमझेरा से गुंजन रावल, वृत्त.-दसई के लिए अजय जाट को मनोनित किए गए। सचिव पद के लिए रविराज पाटीदार मनोनित किए गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए बालाराम नलवाया मनोनित किए गए। कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए श्री राधेश्याम चौहान मनोनित किए गए। मिडिया प्रभारी पद के लिए संग्रामसिंह डोडियार मनोनित किए गए। संगठन मंत्री पद के लिए राधेश्याम गोयल मनोनित किए गए। संरक्षक पद के लिए श्री मोहन गोड़ मनोनित किए गए। -इस प्रकार नवीन कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
सरदारपुर से दीपक प्रजापति की रिपोर्ट