सरदारपुर सामूहिक नवा अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस का कार्यक्रम संपन्न

0

कार्यालय शास. सीएम राईज उमावि सरदारपुर,मे दिनांक 21/06/2023
को सामूहिक नवा अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस का कार्यक्रम संपन्न कराया गया l

सरदारपुर,,,रिपोर्ट समंदर सिह राजपूत

अश्विनी दीक्षित ब्लॉक योग प्रभारी एवं तहसील समन्वयक समिति संयोजक गायत्री शक्तिपीठ सरदारपुर के सानिध्य में सरदारपुर ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों को सामूहिक नवा अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस
शासकीय सीएम राईज स्कूल सरदारपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के 155 नागरिक व कर्मचारी अधिकारी ने भाग लिया। जिसे महिला 20 पुरूष 86 में 37 अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक 28 के साथ ही सीएम राईज स्कुल का स्टाफ 17 कर्मचारी के साथ छात्र व छात्राएँ 50 उपस्थित हुये।
कार्यक्रम के वसुधैव कुटुम्बमय की थीम पर दृष्य एवं श्रव्य माध्यम में से निर्धारित समय पर
जुड़कर सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन एस.डी.एम श्री राहुल चौहान के मार्ग
दर्शन व खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर के निर्देशन में ब्लाक प्रभारी योगाचार्य श्री अश्विनी
दीक्षित तकनीकी नेत्रत्व में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सिचाई विभाग के एसडीओ श्री अशोक गर्ग ई श्री चौहान बीएमओ सरदारपुर सीएमओ सुक्ला नवीन बानिया, राजेन्द्र गर्ग, बलराम पाटीदार, छोटू यादव व श्री भगवान पाटीदार आदि ने भाग लिया व अन्त में सस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री शांतिलाल वसुनिया ने आभार माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *