चंदला विधानसभा का सरबई छेत्र बालू के अवेध उत्खनन के लिए प्रशासन को बना एक चुनौती

0

छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा के सरबई को उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से जोड़ने वाले रामपुर घाट तक सड़क की स्तिथ बहुत ही दयनीय है यहां से प्रतिदिन हजारों की तादात में ओवरलोड बालू के ट्रक जुजरते है जिसके कारण रोड बनते ही उखड़ जाते है यहां के स्थानीय निवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया की प्रशासन द्वारा ही बालू माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है यहां से निकलने बाली क्यांन नदी से ज्यादा बालू यहां अवेध तरीके से किसानों के खेतों से निकालकर एमपी के रास्ते यूपी भेजी जा रही है जिसके कारण कही न कही प्रशासन को अरबों का चूना लग रहा है यहां के लोगों का धूल और मिट्टी के कारण रहना दुभर हो गया है और बीमारियों से ग्रसित हो रहे है तथा कई व्यक्ति ओवरलोड ट्रूको के कारण के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया की विरोध करने पर हमारी बात को दबा दिया जाता है तथा प्रशासन चंदला विधानसभा की इस ओवरलोड बहनों के कारण हो सही हानि से कब छुटकारा दिलाया जायेगा क्योंकि क्यान नदी में बालू खत्म होने के कारण अब अवेध रूप से खेतों से बालू खनन की जा रही है ठेकेदार अपनी जेब गर्म कर जनता को तथा रोड किनारे रहने बालो को बीमारियों में धकेल रही है ।
जिले के कलेक्टर महोदय कब चंदला विधानसभा के सरबई छेत्र की जनता पर ध्यान देंगे और प्राकृतिक खिलवाड़ करने बालो पर कार्यवाही करेगा यह देखने का विषय है

https://youtu.be/uYCumd26Wak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *