मुंगावली के ग्राम बिल्हेरु की बेटी सानिया दांगी ने कक्षा 10वी में मध्यप्रदेश में पाया 8वा स्थान

0

अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलहेरु की बेटी सानिया दांगी ने कक्षा दसवीं की परीक्षा 97.4प्रतिशत के साथ पूरे मध्यप्रदेश में आठवां स्थान पाया है, और ग्राम के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है, सानिया दांगी बिल्हेरु के किसान की बेटी है और शासकीय हाई स्कूल बिल्हेरु में अध्धयन करती हुई प्रदेश की टॉप 10 सूची में आई। इसका श्रेय सानिया ने अपने माता पिता और पूरे परिवार को दिया है और और सानिया अब आगे सिविल सेवा में जाना चाहती हैं,यह पहला मौका है जब एक छोटे से ग्राम बिल्हेरु से किसी बच्चे प्रदेश में कोई से स्थान पाया हो। सानिया का परिणाम आते ही पूरे गांव के लोगों में खुशी का माहौल है और सभी सानिया के घर शुभकामनाएं देने और मिठाई खिला कर आशीर्वाद देने के लिए जा रहे हैं।

https://youtu.be/5_89dLnYJPU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *