श्री दूदाधारी हनुमान जी महाराज मंदिर पर सणकत सोनी परिवार द्वारा चांदी की गदा चढ़ाई

तिजारा सार्व बगीची श्री दूदाधारी हनुमान जी महाराज मंदिर पर सणकत सोनी परिवार द्वारा चांदी की गदा चढ़ाई इस मौके पर श्रीमती गुलाब देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री हनुमान प्रसाद सोनी उनके सुपुत्र द्वारा शिव शंकर सोनी मोहन सोनी सोहन सोनी प्रदीप सोनी खेमचंद सोनी द्वारा श्री हनुमान जी महाराज को चाँदी की गदा चढ़ाई गयी कमल शर्मा चाणक्य न्यूज़ इंडिया ब्यूरो हेड अलवर