मातगुवां में साजिद मंसूरी ने किया बेशकीमती शासकीय जमीन पर कब्जा

पटवारी की साठ गांठ से किया कब्जा किसानों ने तहसीलदार अभिनव शर्मा से लगाई न्याय की गुहार,नही मिला न्याय
छतरपुर//छतरपुर तहसील अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम मातगुवां में आजाद नगर मोहल्ले में खसरा नंबर 250,333,334, तथा 430 के लगभग रकवा 3 से 4 एकड़ शासकीय बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और पूर्व सरपंच अरविन्द्र राजपूत के द्वारा ढोलियनपुरा गांव के लिए एक कच्ची सड़क बनाई गई थी इस सड़क को साजिद मंसूरी छतरपुर निवासी ने मातगुवां हल्का पटवारी पन्ना लाल राजपूत से एक सांठ-गांठ करके शासकीय भूमि पर तार फैंसिंग कर रोड पर कब्जा कर लिया गया है जिससे क्षेत्रीय किसानों को एवं कृषि में प्रयोग किये जाने वाले कृषि यंत्रों को अपने-अपने खेतों तक ले जाने में समस्या जा रही है फैक्ट्री मालिक साजिद मंसूरी छतरपुर निवासी लगातार दे रहा ग्रामीणों को धमकी,सभी किसानों को झूठे केस में फंसा देंने की दे रहा धमकी किसानों ने लगाई न्याय की गुहार।
चाणक्य न्यूज इंडिया से विशेष संवाददाता