सांगी बावड़ी के संत मनोहर दास जी का निधन

0

टाण्डा- अति प्राचीन हनुमान मंदिर सांगी बावड़ी के महंत पूज्य श्री 108 मनोहर दास जी महाराज का सोमवार रात्रि 11 बजे लम्बी बीमारी के बाद

निधन हो गया। महंत श्री मनोहर दास जी काफी समय से बीमार चल रहे थे।उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को दोपहर 12 बजे हनुमान मंदिर सांगी बावड़ी से डोल सजाकर बिल्दा में निकाली गई ।

लगभग 2 की.मी. की अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में अनेक साधु संत, जनप्रतिनिधि व भक्तगण शामिल हुए। सांगी में पूज्य संत मनोहर दास जी महाराज का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया ।

श्रद्धांजलि सभा मे अनेक साधु सन्तो के साथ आस पास क्षेत्र के लोग एवं राजनितिक जनमानस भी सम्मिलित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *