संत जोसेफ दिवस त्यौहार मनाया

अजमेर के भट्टा लिंक रोड स्थित साथ दुखों के चर्च पर आज सेंट जोसेफ दिवस
मनाया गया
सेंट जोसेफ प्रभु यीशु के पिता और माता मरियम के पति है उनकी याद में सेंट जोसेफ दिवस मनाया जाता है
इस अवसर पर चर्च में सेंट जोसेफ के लिए चर्च पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई
जिसमें संत जोसेफ के रूप में पिता तुल्य लोगों को गमछा देकर सम्मानित किया गया और उन्हें अपने घर परिवार की जिम्मेदारी का अहसास करवाया गया