केंद्रीय मंत्री के भतीजे की मृत्यु पर नरसिंहपुर पहुंचे संत अतुलेशानंद

0
https://youtu.be/2Kfzc6lDrS0

सागर// सागर संभाग के अंतर्गत आने वाले दमोह सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे एवम पूर्व मंत्री विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र मणिनागेद्र सिंह जी के अकस्मात ह्रदयघात से मृत्यु हो गई गई थी मोनू भैया महाराज जी के अनन्य भक्त थे महाराज जी के अतिप्रिय शिस्य मोनू भैया की मृत्यु की खबर सुनते ही महाराज जी ने नरसिंहपुर पहुंचकर उनके परिवार से मिलकर सत्तावना व्यक्त की तथा महाराज जी ने कहा कि वह भगवान के दरवार में अमरत्वता को प्राप्त हुए है महाराज जी के साथभारत सरकार कैबिनेट मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ,प्रह्लाद पटेल जी,जालिम सिंह जी के साथ देश बिदेश के लोग उपस्थित हुए

चाणक्य न्यूज इंडिया से सागर संभाग हेड चक्रेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *