केरल स्टोरी दिखाकर साध्वी प्राची ने दिया भड़काऊ भाषण
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर जयपुर में विवाद खड़ा हो गया। मूवी शो के बाद साध्वी प्राची ने भड़काऊ भाषण दिया है। इसका वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को विद्याधर नगर थाने में साध्वी समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो 14 मई का है। मूवी के बाद साध्वी ने खास समुदाय पर कमेंट करते हुए आपत्तिजनक भाषण दिया था। ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गुरुवार को थाने के एएसआई मदनलाल ने भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शो पूरा होने के बाद साध्वी ने कहा था- अभी तो बेटियों ध्यान दो जरा, ये लोग 32 प्रतिशत हुए हैं। ये हालत बन गए हैं कि रामनवमी का जुलूस तक नहीं निकलने देते। अगर ये 40 से ऊपर हो गए तो हमारी बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। सोच लो केरला फाइल यही बता रही है। कश्मीर के हालात जानते हो ना। 5 लाख हिंदुओं के साथ क्या हुआ? केवल एक से काम नहीं चलेगा पड़ोसियों को भी समझाओ।