सदर पानीपत थाना के हत्या के आरोपी ने थाना बटियागढ़ मैं किया सरेंडर

सदर पानीपत थाना के हत्या के आरोपी ने थाना बटियागढ़ मैं किया सरेंडर
अरविन्द पाठक
दमोह बटियागढ़ थाने में अजय पिता कुरे सौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मोटा थाना बटियागढ़ जिला दमोह ने थाने आकर बताया कि उसने दिल्ली में अपनी पत्नी वैजयंती उर्फ बिट्टी सोर की गला दबाकर हत्या कर दी है अधिक पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आज से करीब डेढ वर्ष पूर्व अपने भाई की पत्नी वैजयंती सौर को उसके मायके से परिजनों की सहमति से विदा कराकर दिल्ली ले गया था और दिल्ली के पास बाबरपुर में जाकर मजदूरी करने लगा था फिर दिनांक 8 /9/ 2023 की दरमियानी रात को अपनी पत्नी वैजयंती की गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से भाग आया दिल्ली के पास बाबरपुर नामक स्थान के संबंध में पुलिस ने जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जो काफी प्रयास के बाद जानकारी प्राप्त हुई की बाबरपुर रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत जिले के सदर थाना अंतर्गत आता है जब उक्त थाने में संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी सदर ने बताया कि आरोपी अजय सौर के विरुद्ध थाना सदर में वैजयंती सौर हत्या करने संबंधी नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 66 /2023 धारा 302 ता. हि.दिनांक16/3/2023 को दर्ज की गई है तथा पुलिस द्वारा आरोपी अजय सौर की तलाश की जा रही है जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 18/3/2023 को थाना सदर पानीपत हरियाणा की पुलिस बटियागढ़ थाना पहुंची जिन्होंने आरोपी अजय सौर की हत्या के आरोपी होने के संबंध में पहचान कर विधिवत गिरफ्तारी की और आरोपी को माननीय न्यायालय हटा में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर थाना सदर हरियाणा के लिए रवाना होगीआइए जानते क्या कुछ कहना है बटियागढ़ थाना प्रभारी एवं हरियाणा से आई पुलिस टीम का