पन्ना मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना में दिखा सबका साथ सबका विकास

0

पवई जनपद की ग्राम पंचायत गढ़ीकरहिया अंतर्गत गांव सूरजपुरा में मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के अंतर्गत 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में वर पक्ष एवं वधू पक्ष का स्वागत जनपद पंचायत पवई की तरफ से किया गया सभी जोड़ों ने वरमाला डाल कर मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद लिया जनपद पवई का प्रशासन कन्या विवाह सम्मेलन में पूरी तरीके से मुस्तैद रहा छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा और कुछ समय के लिए तो ऐसा लगा जैसे बिल्कुल घर जैसा माहौल बन गया सूरजपुरा एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है वहां के बाबा ने सभी जोड़ों को अपनी तरफ से पायल भेंट की जनपद पंचायत पवई प्रशासन की तरफ से सभी जोड़ो को 49000रूपए के चेक भेंट किए गए मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे जनपद अध्यक्ष मोहिनी मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ अमित खरे पूर्णिमा राजा पटेल सरपंच जनपद सदस्य नीरज दुबे रोहित दुबे मौजुद रहे शासन की तरफ से अपर कलेक्टर चतुर्वेदी जी साहनगर सीओ प्रदीप सिंह जी और नए कार्यवाहक सी ओ अवस्थी जी एवं उनका शासकीय अमला मौजूद रहा

https://youtu.be/qI2lK0P0WsE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *