बैंक ऑफ इंडिया शाजापुर द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना अंतर्गत जिले की लीड बैंक, “बैंक ऑफ इंडिया” जिला शाजापुर द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिला शाजापुर मे 30 दिवसीय निः शुल्क आवासीय दिनांक 12 जून 2023 से इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एंड सर्विस विषय पर चल रहा हैं ! ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री मुकेश गेहलोत द्वारा बताया गया की BOI RSETI में 64 प्रकार के प्रशिक्षण करवाये जाते हैं जिसमे शाजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियां अपनी रूचि अनुसार इसमे भाग लेते हैं !
जो प्रशिक्षण संस्थान में करवाये जाते हैं उनके प्रशिक्षणार्थियों का मार्केट की समझ विकसित करेने हेतु मार्केट सर्वे करवाया जाता हैं ! इसी प्रकार आज दिनांक 04/07/2023 मंगलवार को संस्थान में चल रहे इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एंड सर्विस प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों का मार्केट सर्वे (फिल्ड विजिट) करवाया गया I प्रशिक्षण का समापन दिनांक 11 जुलाई 2023 को हैं !
उक्त मार्केट सर्वे एवं फिल्ड विजिट में संकाय सदस्य श्री जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, श्री कपिल एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे I उक्त विजिट में समस्त प्रशिक्षनार्थियों को इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं व्यापार शुरू करने में किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इस बात की जानकारी भी दी गई I
इसी के साथ श्री जितेन्द्र जी द्वारा बता गया की दिनांक 12 जुलाई 2023 से ब्यूटी पार्लर एवं महिला सिलाई 30 दिवसीय निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होने जा रहा हैं जिसमे शाजापुर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की लडकियां भाग ले सकती हैं ! उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु दिनांक 11 जुलाई 2023 तक श्री जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा 7024442337 एवं श्री कपिल 9827483801 नंबर सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं !