#विधानसभा कोलारस के ग्रामीण रास्ते तब्दील हुए कीचड़ो मे

ग्राम पंचायत कुमरौआ के रास्ते ग्रामीणों को बने आफत देखा जाए तो कोलारस जनपद पंचायत से ग्राम पंचायत कुमरोआ को दूरी मात्र तीन किलो मीटर है इसी पंचायत में आने वाले गांव पिपरोदा और बांगरोद के बीच का रास्ता ग्रामीणों के लिए बरसात के समय आफत का रास्ता बन गया और वही देखा जाए तो पड़ने वाले बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है क्योंकि यह रास्ता मुख्य रास्ता होने की वजह से बांगरोद और पिपरोदा को कोलारस से जोड़ता है लेकिन बरसता के समय दोनो गावों का संपर्क कोलारस से टूट जाता है जिससे ग्रामीण और बच्चे कोलारस पड़ने नही आ पाते हैं क्योंकि इस रास्ते से कोई वी व्यक्ति वाहन लेकर नही निकल सकता इस रास्ते की ओर किसी वी जन प्रतिनिधि एवं आला अधिकारी का ध्यान नही जाता हैं देखा जाए तो इस रास्ते की हालत को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हो की कोलारस विधानसभा के गावों की रास्तों की क्या हालत होगी जब कोलारस के नजदीकी ग्राम पंचायत की यह स्थिति हैं तो यह साफ दर्शाता है की अधिकांश पंचायतों में वी ग्रामीणों को इस तरह के रास्तों से गुजरना पड़ता हैं