ग्रामीण बच्चों ने 5वी व 8वी की बोर्ड परीक्षा में लहराया अपना परचम

गायत्री पब्लिक स्कूल पिन्दोनिया एवं चित्राँश पब्लिक स्कूल काकडी के ग्रामीण बच्चों ने 5वी व 8वी की बोर्ड परीक्षा में लहराया अपना परचम*
गायत्री पब्लिक स्कूल पिन्दोनीया ओर चित्रांश पब्लिक स्कूल कांकड़ी के बच्चो ने बोर्ड परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर एक बार फिर अपने विद्यालय ओर गाव का नाम रोशन कर दिया,स्कूल संचालक दिनेश केलकर ओर स्टाफ के द्वारा उत्तीर्ण हुए बच्चो एवं उन्के माता पिता को विद्यालय मे बुलाकर मिठाई खिलाकर पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया ।
स्कूल संचालक दिनेश केलकर ओर हरिहर सहाय सक्सेना ने विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी एवं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्होने बताया की आप सभी इसी तरह अपने माता-पिता का और विद्यालय का नाम रोशन करते रहे।।
कृष्णा सेन 8th 78.66%
नरेन्द्र कुंदन 8th 74%
पवन केलकर 5th 81%
राजवीर राजपुत 5th 70.75%
नेहा राजपुत 5th 68%
जिगर भारती 5th 67%