jhasi # देशी शराब के ठेके पर लूट
झाँसी की मोठ कोतवाली क्षेत्र में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने देशी शराब के ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, ठेके पर तोड़फोड़ करते हुए सेल्समैन के साथ मारपीट की व ठेके की गुल्लक से नगदी लूट कर भाग गए, वही सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
झाँसी की मोठ कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हरार के समीप देशी शराब के ठेके पर करीब आधा दर्जन युवकों ने दहशतगर्दी फैलाते हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया। देशी शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन घनश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब आधा दर्जन युवक ठेके पर आए और उधार शराब मांगने लगे, जब उसने उधार शराब देने से मना कर दिया, तो युवक गाली गलौज करने लगे व ठेके का गेट तोड़कर अंदर आ गए तोड़फोड़ करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट कर दी व गुल्लक में से दिन भर की हुई बिक्री का 25 से 30 हजार रुपए लूटकर भाग गए, पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर मोठ कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
वही इस पूरे मामले पर मोठ कोतवाल वेद प्रकाश पांडे का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामला लड़ाई झगड़ा का है मामले की जांच की जा रही है।