रियाली के बेलाठाकुरा हंदवाल रोड़ तेज बारिश के कारण वाधित

0

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर की पंचायत रियाली के बेलाठाकुरा शाह नहर के पास रह रहे लगभग आठ 10 परिवारों की जिंदगी बारिश के रहमों करम पर रहती है कम बरसात हो तो क्षेत्र में धान की फसल के लाले पड़ जाते हैं और अधिक बारिश बाढ़ के रूप में लोगों को डराने लगती है एक तरफ ब्यास नदी का किनारा होने के कारण लोगों की सांसे हमेशा सूखती रहती हैं। लोगों इन दिनों भारी बरसात होने के चलते वारिश का पानी भर जाने पर काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रिया देवी ने बताया कि हर बरसात के मौसम में हमारा घर पानी के चपेट में आ जाता है और हमनें स्थानीय पंचायत व शाह नहर विभाग को भी सूचित किया मगर कोई असर नहीं हुआ। इस समय मौजूद लोगों में मुख्य तौर पर
गुरमीत कौर,प्रिया देवी ,शिखा देवी, जसविंदर कौर, सोहण सिंह, शमशेर सिंह,पूरन सिंह, राम सिंह पूर्व सरपंच बेलासरियाणा, विजय कुमार किसान नेता, संजीव कुमार, अजय कुमार,राज कुमार व वार्ड पंच ने बताया कि पिछले 2 दिनों से भारी बारिश होने के कारण उनके घरों को जाने वाला कच्चा रास्ता पूरी तरह
से पानी में जलमग्न है और लगभग 10 एकड़ फसल में बारिश का पानी खड़ा है जिससे हमारी की फसल भी प्रभावित हो रही है।
इस विषय पर एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि जो भी उचित कदम होगा वह पीडब्ल्यूडी के माध्यम से उठाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *