5 वर्षो से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

0

दमोह. दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार सिंह, डीएसपी शिव कुमार सिंह तथा सीएसपी चार्ज संभाले भावना दांगी के निर्देशन में थाना दमोह देहात प्रभारी अमित मिश्रा व नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह उनकी टीम के संयुक्त प्रयास से थाना हटा के बहुचर्चित चौरसिया हत्याकांड के अपराध क्रमांक 143/19 धारा 302, 307, 147, 148,149 आईपीसी में 5 वर्षों से घटना दिनांक से फरार 15000 इनामी अभियुक्त किशन उर्फ किशु पिता अनरत सिंह परिहार उम्र 28 साल निवासी देवरान थाना दमोह देहात को सागर नाका क्षेत्र से दस्तयाब किया गया है. टीम उक्त फरार अभियुक्त पर लगातार कड़ी मेहनत से निगरानी रख रही थी, पिछले 3 महीनों से अभियुक्त लगातार टीम के रडार पर था. उक्त अभियुक्त को दस्तयाब कर कार्यवाही हेतु थाना हटा पुलिस को सुपुर्द किया गया है. टीम में थाना प्रभारी दमोह देहात उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, थाना प्रभारी नोहटा उप निरी विकास सिंह चौहान, चौकी प्रभारी बनवार सहायक उपनिरीक्षक रमा मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका गरिमा, सहायक उपनिरीक्षक पूर्णआनंद , थाना कुम्हारी, प्रधान आरक्षक 286 मुकेश रक्षित केंद्र, प्रधान आरक्षक अजीत, नोहटा चालक आरक्षक अनिकेत, नोहटा आरक्षक 195 सूर्यकांत सहित पुलिस स्टाफ का योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *