सीतापुर जनपद के हरगांव नगर पंचायत के कस्बा विद्यालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की समीक्षा बैठक

0

सीतापुर जनपद के हरगांव नगर पंचायत के कस्बा विद्यालय में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की समीक्षा बैठक प्रदेश सचिव के नेतृत्व में हुई आपको बता दें कस्बा हरगांव के सरदार हरबंस सिंह स्मारक विद्यालय हरगांव गंज में भाकियू टिकैत गुट की एक बैठक प्रदेश सचिव उमेश पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष रामदास यादव ने बैठक कर सर्वसम्मति से पास एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संदर्भित पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने प्राप्त किया ज्ञापन में ग्राम बरियाडीह विकास खंड हरगांव में कार्यरत गौशाला में कार्य रत कर्मचारी के कृत कार्यों की संबंधित अधिकारी से जांच कराने,बिजली बिल की माफी के बाद भी वसूल करने,33केवी विद्युत वितरण केन्द्र हरगांव में 10एमवीए न लगने के संबंध में, हरगांव में फसलों के रखरखाव के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कराने,आगामी सीजन में चीनी मिल हरगांव को 15अक्तूबर से शुरू कराने,विद्यालयों में पुस्तक, ड्रेस,आदि का वितरण कराने,खाली पडे गौशालाओं में आवारा पशुओं की व्यवस्था कराने आदि की मांग की गई है इस मौके पर रामपाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, मयंक सिंह चौहान, अलविन्दर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह यादव व अनिल सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *