अच्छा कार्य करने पर राजस्व अधिकारी व रीडरर्स हुए सम्मानित

छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जीआर द्वारा बुधवार को राजस्व समीक्षा बैठक में 6 माह के लंबित 100 से अधिक केसों के डिस्पोजल करने पर अपर कलेक्टर श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित कलेक्ट्रेट के रीडर श्री बैजनाथ अहिरवार, श्री राजेश सिंह चंदेल, सहा. रीडर श्री राजेन्द्र कुमार खरे एवं सहा. सहडाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्रीमती ज्योति परमार, श्री प्रताप नारायण पटेल के कार्याें की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। साथ ही तहसीलदार श्री सतीश वर्मा, नायब तहसीलदार श्री सुनील वर्मा, संध्या अग्रवाल, श्री अभिनव शर्मा, श्री नारायण कोरी, श्री शैबाल सिंह तथा इनके सहायक ग्रेड-3 रीडर श्री प्रतीक निरंजन, श्रीमती किसुम द्विवेदी, श्री राहुल अग्रवाल, श्री दिनेश अहिरवार, श्री अभिषेक गोस्वामी एवं श्री गोविंद अहिरवार के कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री जीआर द्वारा सभी से अपेक्षा करते हुए कहा गया कि आगे भी कर्तव्यों के निर्वहन में इसी तरह तेजी और ईमानदारी से कार्य करते रहें।
अनुरुद्ध मिश्रा
विशेस संवाददाता सागर संभाग