लूट की वारदात का जल्द पर्दाफ़ाश करने वाले पुलिस प्रशासन का सम्मान

0

लूट की वारदात का जल्द पर्दाफ़ाश करने वाले पुलिस प्रशासन का सम्मान

रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी

जोधपुर:- सरदारपुरा बी रोड जोधपुर दम्पति अमित जांगिड-के साथ हुई स्वर्ण आभूषण की लूट की वारदात घटना का पुलिस द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए पर्दाफ़ाश कर लुटेरों को शीघ् गिरफ्तार करके उनसे स्वर्ण आभूषण बरामद करने वाले कर्तव्य परायण पुलिस अधिकारी एसीपी चक्रवर्ती सिंह सीआई सोमकरण एवं उनकी सहयोगी टीम का आज सरदारपुरा थाने मे अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान पुखराज जांगिड एडवोकेट ने पुलिस अधिकारी एसीपी चक्रवर्ती सिंह का उप प्रधान खिवराज जांगिड ने सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण को साफा माला व पहना कर महासभा के संगठन मंत्री एडवोकेट विजय शर्मा जेठाराम कुलरीया रामपाल शर्मा गंगाराम बरडवा अमित जांगिड जेठाराम भूंदड जयनारायण दियावडा तरुण शर्मा व अन्य ने सभी पुलिस कर्मियों श्रवन कुमार सलीम मोहम्मद शमील खान मजिद खान प्रेम चौधरी भूपेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह कैलाश राजपुरोहित अविनाश केसा राम राकेश मांडा राजा राम फिरोज खान दामोदर गौड़ महेंद्र पाल विश्व प्रताप सिंह जगदीश नागेंद्र गणेशा राम को भी साफा माला पहनाकर स्वागत किया । खिवराज जांगिड ने कहा की लूट की वारदात का पर्दाफ़ाश करने वाले पुलिस अधिकारियों व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों का महासभा की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों एवं उनके कर्तव्यपरायणता व ड्यूटी के प्रति समर्पण व निष्ठा के कारण लूट की वारदात का पर्दाफ़ाश एवं लूट के माल की बरामदगी व लुटेरों की गिरफ़्तारी सम्भव हुईं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *