कल्दा क्षेत्र वासियों को मिली निशुल्क एंबुलेंस की सौगात

0
https://youtu.be/4iq-K7PraF0

पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य एवं पहाड़ी क्षेत्र कल्दा में शनिवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अमित खरे द्वारा कल्दा पहुंचकर क्षेत्रवासियों की लिए निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है | युवा समाजसेवी डॉ अमित खरे द्वारा कल्दा पहुंचकर ग्रामीणों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी, सर्वप्रथम एंबुलेंस के पहुंचते ही डॉ अमित ओर एम्बुलेंस का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया,ग्राम की बच्चियों द्वारा लिए कलश का पूजन किया गया,तत्पश्चात एंबुलेंस की पूजा की गई |
बता दें कि विगत दिनों कल्दा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अमित खरे ने क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की घोषणा की थी, जिसका सारा व्यय वह स्वयं वहन करेगे,इसके साथ ही उन्होंने कल्दा के वासियों के लिए एक और घोषणा कि,आगामी वर्षा ऋतु शुरू होने के पहले क्षेत्रवासियों के लिए बागेश्वर धाम की निशुल्क बस यात्रा भी उपलब्ध कराएंगे |उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं | साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ में अपना जन्मदिन भी मनाया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *