जेपी पब्लिक स्कूल में बांटे गए रिपोर्ट कार्ड

जेपी पब्लिक स्कूल में बांटे गए रिपोर्ट कार्ड – आज ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में सभी बच्चों के रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए , और टॉपर आए बच्चों को महानगर से पहुंची शिल्पी गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ दीपा दीक्षित के ,एल ,मेमोरियल हॉस्पिटल ने शील्ड देकर सम्मानित किया । एवं दोनों अतिथियों ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को देखकर ग्राम प्रधान एवं जेपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता की प्रशंसा की । टॉप आने वाले बच्चों में टॉप प्रथम माही शर्मा, आदर्श पाल ,अब्दुल कादिर टॉप द्वितीय तस्मिया ,अभिजीत मिश्रा, त्रिशा वर्मा ,आस्था पाल , टॉप तृतीय फातिमा, लवप्रीत, अर्शी खान रहे ।प्रबंधक ने गाड़ी चालक मुनेंद्र कुमार बनतारा को उत्कृष्ट सेवा देने पर नगद ₹10000 देकर सम्मानित भी किया ll इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खांन ,एवं सभी टीचर श्रेया त्रिवेदी, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू ,देविना गुप्ता, संध्या पांडे , प्रभा ,तृप्ति गुप्ता ,रीना खांन ,अंजली यादव, शाहीन,सवा जमीर, अमीश कुमारी ,साइना खान, मीनू गुप्ता ,सायमा खान,मंतसा ,रुबीना, फिजा नाज, सुनीता, प्रिया गौतम ,दीक्षा शर्मा ,रुस्दासिद्दीकी ,ज्योति तिवारी ,अदीवा ,शीतल तिवारी, रश्मि गुप्ता, रीना, खुशी दीक्षित , आदि उपस्थित रहीं ।
सुभाष सिंह
जिला संवाददाता शाहजहांपुर