पन्ना शोले पिक्चर की याद आई आत्महत्या करने पानी की टंकी पर चढ़े व्यापारी

0

पन्ना/ शाह नगर
शोले पिक्चर की याद आई आत्महत्या करने पानी की टंकी पर चढ़े व्यापारी
नगर में व्यापारियों एवं सरपंच के बीच भिड़ंत
एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद नीलामी प्रक्रिया स्थगित
पन्ना जिले के शाहनगर में व्यापारीयो और पंचायती प्रशासन के बीच दुकान नीलामी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है, व्यापारी अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे है, वही मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन इस बीच ग्राम पंचायत दुकानों की नीलामी कराने की तैयारी में था, जिसमें राहत की मांग को लेकर शाहनगर व्यापारी संघ SDM कार्यालय पहुंचा, लेकिन SDM द्वारा उनके पक्ष में संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर नगर के दो व्यापारी आत्महत्या की मंशा से शाहनगर तहसील प्रांगण में बनी टंकी में चढ़ गये और कलेक्टर के आने पर ही नीचे उतरने की बात कहने लगे, लेकिन सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और नगर वासियो द्वारा दोनो व्यापारीयो को नीचे उतारा गया, वही चीख पुकार रूदन और विलाप के बीच भीषण गर्मी और BP इत्यादी से व्यापारी जीतेंद्र नीखर और प्रीति सेठिया की हालत बिगड़ गई, जिसमें जीतेंद्र नीखर को पड़ोसी जिला कटनी के लिए रेफर किया गया है, जिसके संबंध में SDM सुश्री श्रुति अग्रवाल का कहना है कि मामले पर जनपद CEO और सरपंच से चर्चा की गई है और फिल्हाल नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है,

https://youtu.be/4l3EFalIo7g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *