खेडापति हनुमान मंदिर मे धार्मिक आयोजन अभिनन्दन चंद्रशेखर सोनी को साफा बांधकर, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए

खेडापति हनुमान मंदिर मे धार्मिक आयोजन अभिनन्दन
चंद्रशेखर सोनी को साफा बांधकर, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए
अस्सी वर्षो से किया जा रहा महाप्रसाद, महाआरती और रामायण का महापाठ
कन्नौद श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर तालाब पर प्रति शनिवार को रामायण पाठ तथा महाआरती प्रसाद वितरण लगभग अस्सी वर्षों से किया जा रहा है यहाँ शनिवार रामायण मंडल के द्वारा किए जा रहे आयोजन में बड़ी तादात में श्रद्धालु शनिवार को भी सम्मिलित हुए। यहाँ धर्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा विशेष रूप से भगवान शिव की भक्ति के साथ प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी सेवाए दे रहे
लाला अभिनव चन्द्रशेखर सोनी को शॉल श्री फल तथा तथा हनुमान जी का चित्र भेटकर साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विष्णु प्रसाद भारतीय मुकेश व्यास विनोद भूतडा नरेन्द्र श्रोत्रीय धर्मेन्द्र सोलकी सुंदर लाल माहेश्वरी सहित बड़ी तादात में श्रद्धधालु मौजूद थे।इस अवसर पर बारिश के लिए हनुमान जी से प्रार्थना भी की गई।
