जोधपुर जिनशासन मेले के साथ हुआ धार्मिक शिविर का समापन

जिनशासन मेले के साथ हुआ धार्मिक शिविर का समापन
रिपोर्टर ,गंगा सिंह परिहार
जोधपुर, श्री जैन रत्न युवक परिषद जोधपुर के तत्वावधान में आयोजित 27 वें धार्मिक एवं नैतिक शिक्षण शिविर का समापन समारोह सोमवार को महावीर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक राजेश कर्णावट ने बताया कि शिविर में लगभग 800 बालक-बालिकाओं ने जैन धर्म एवं नैतिक संस्कारों की शिक्षा प्राप्त की 18 मई से प्रारंभ इस शिविर में प्रतिदिन बालक-बालिकाओं को योगाभ्यास एवं गुरु भगवंतों के मुखारविंद से जैनत्व की विशेष प्रेरणा प्रदान की गई। नियमित 3 घंटे की कक्षाओं के साथ शिविरार्थियों को नैतिक जीवन में संस्कारों को जीने की कला सिखाने का अभ्यास कराया जाता था।
युवक परिषद के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने बताया कि महावीर पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन समारोह में श्राविका मंडल की ओर से जिनशासन मेले का आयोजन किया गया जिसमें खेल-खेल के साथ जैनत्व की शिक्षा प्रदान की गई।
