जिला अस्पताल का निरीक्षण करने कायाकल्प की टीम पहुंची अस्पताल दुल्हन की तरह सजी अस्पताल

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने कायाकल्प की टीम पहुंची अस्पताल दुल्हन की तरह सजी अस्पताल, सिविल सर्जन, आरएमओ से लेकर समस्त डॉक्टर और जिला अस्पताल स्टाफ का योगदान…
दमोह. शासकीय स्वर्गीय प्रेम शंकर घगट स्मृति जिला चिकित्सालय दमोह का कायाकल्प फाइनल असेसमेंट निरीक्षण करने पहुंची, टीम में डॉक्टर राजेंद्र सिंह ठाकुर एवं डॉक्टर आदर्श विश्नोई विशेष रूप से मौजूद है. उनके साथ दमोह मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक राजेश नामदेव, आरएमओ विशाल शुक्ला और भी डॉक्टर मौजूद, सीएमएचओ कार्यालय के सभागार में बैठक जारी,डिजिटल के माध्यम से दी जा रही है जिला अस्पताल संबंधित जानकारी. दुल्हन की तरह जिला अस्पताल सजी है, जिला अस्पताल के सभी वार्ड, ओपीडी, कैजुअल्टी, डॉक्टर रूम, रसोईघर, अस्पताल का मुख्य गेट, सिविल सर्जन कार्यालय मुख्य गेट, रवि सिक्योरिटी की चाक-चौबंद व्यवस्था समस्त जिला अस्पताल स्टाफ एवं वार्ड बॉय अलर्ट.


