डिप्लोमा किए युवकों का रजिस्ट्रेशन किया जाए डा.अजय पाल

मिश्रिख (सीतापुर)ज्योति स्वास्थ्य सेवा संस्थान के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष डा अजय पाल सिंह ने अपने कार्यालय जरिगवां प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया।प्रेस कान्फ्रेस में उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सीएमएस एंड ईडी डिप्लोमा धारकों का सभी जनपदों के सीएमओ कार्यालय से करने का अनुरोध किया है।डा अजय पाल ने बताया कोर्ट का आदेश है।उसके अनुरूप सीएमओ को रजिस्ट्रेशन करना चाहिए।अगर रजिस्ट्रेशन नही किया जात है तो सारे कालेज जो सीएमएस एंड ईडी का कोर्स कराते है उनको बंद करा देना चाहिए।इससे इस कोर्स को करने लिए बच्चो के साथ खिलवाड़ भी नही होगा।वही डा अजय पाल ने बताया जब तक सरकार के द्वारा इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन सीएमओ ऑफिस के द्वारा नही किया जाएगा तब संस्थान छात्रों के साथ सारी लड़ाइयां लड़ने को तैयार रहेगा।