थुरिया के राजेश जी बैरागी का शिक्षा विभाग वर्ग 3 का नियुक्ति पत्र मिला

बहुत खुशी की बात है की थुरिया के राजेश जी बैरागी का शिक्षा विभाग वर्ग 3 का नियुक्ति पत्र मिला जिसमें कुसमानिया में जोरदार स्वागत किया गया स्वागत में डॉ विजय यादव एवं छोटे यादव छोटू बैरागी सुदामा साहू संदीप सेंधव रामनिवास बैरागी एवं सब ग्रामीण जनों ने जोरदार स्वागत किया गया हमने उनसे उनके अनुभव के बारे में बात की संवाददाता गणेश जयसवाल की रिपोर्ट