नल जल योजना के संबंधित ठेकेदार के आफिस पहुंचे
पानी की समस्या को लेकर 10 पंचायत के सरपंच के साथ लाबरिया उपसरपंच पहुंचे नल जल योजना के संबंधित ठेकेदार के आफिस पहुंचे।
समय रहते समस्या का नहीं हुआ समाधान तो सभी ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
सरदारपुर। राजोद जल समुह योजना अंतर्गत शासन की करोड़ों की योजना से बन रहे वाटर प्लांट के ठेकेदार की
लापरवाही पर सरपंचों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा पहुंचे भी तो क्यों नहीं गांव गांव में ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही से जो बरती जा रही है। चाहे वो कनेक्शन का मामला हो या फिर पानी देने का विभागीय अधिकारी ठेकेदार पर इतने मेहरबान है की ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम को अंज़ाम दे रहा है। कई दिनों से पानी की व्यवस्था को लेकर गांव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ठेकेदार द्वारा 4 दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद की गई थी जिस पर आज करीबन 18 दिनों बाद भी पानी की सप्लाई चालू ना करने पर पानी की सप्लाई चालू करने को लेकर करीबन 10 पंचायत के सरपंच लाबरिया उपसरपंच नारायण मारु भट्ट के साथ चल रहे राजोद नल जल योजना वाटर प्लांट लाबरिया आफिस पर पहुंचे जिस पर नल जल योजना संबंधित ठेकेदारों के साथ कई घंटों बहस के बाद शुक्रवार तक पानी देने की बात कही वही अगर शुक्रवार तक पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से चालू नहीं की गई तो लाबरिया बरमंडल बरखेड़ा सिंदुरिया पटोलिया अकोलिया गोंदी खेड़ा ठाकुर साजोद राजोद कचनारिया बसलाई पंचायत के सरपंच व लाबरिया उप सरपंच द्वारा भूख हड़ताल कर गांव में हुए ठेकेदार द्वारा कार्य प्रणाली में भ्रष्टाचार को लेकर जांच करवाने व भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई
धार से,, समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट