अतिक्रमण का अड्डा बना रतसर नगर पंचायत

0

रतसर कला नगर पंचायत में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों,वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है।
इस नगर के अंदरूनी हिस्से की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और पुलिस व नगर पंचायत की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुडऩे लगती है। दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से में मुश्किल से एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात यातायात में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं। नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शुमार गांधी आश्रम चौराहे होते हुए रतसर पचखोरा मार्ग रोड ,चौराहा से बाजार में जाने वाले मार्ग से गुजरने से लोग अब कतराने लगे हैं। इस पर मार्ग पर दिन भर जाम लगता है। जाम से विवाद की स्थिति तक बन जाती है। लोगों का कहना है कि पुलिस और नगर पंचायत की अनदेखी की वजह से हर दिन लोग परेशान हैं। नगर के मुख्य मार्ग मुख्य रूप से सेंट्रल बैंक से लेकर सरस्वती भवन की हालत सबसे ज्यादा खराब है।इसके आसपास के कुछ दुकानदारों ने सड़क पर करीब 10 फीट तक कब्जा कर रखा है। कुछ दुकानदार तो ऐसे हैं कि दुकान का लगभग पूरा सामान ही सड़क पर रख देते हैं। सहारा इंडिया बैंक के आसपास की स्थिति इतनी खराब है कि दुकानदारों का सामान ही सड़क पर रखा होता है, बची कसर हाथ ठेला चालक पूरी कर देते हैं।
इसके अलावा सब्जी विक्रेता बाजार छोड़कर मुख्य सड़क पर दुकानें लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले चौकी प्रभारी रतसर ने कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में वे भी शांत हो गए।जबकि गांधी चौराहे के आसपास अगर कोई फोर व्हीलर खड़ी करने की सोचे तो उसकी भी जगह नहीं बजती है। पटरी पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *