राष्ट्रीय जन जागरण परिषद का कैंडल मार्च के साथ समारोह का आरंभ
मऊ जनपद का रतनपुरा,विकास खंड,जो
पूर्ववर्ती बलिया जिले का हिस्सा रहा,और भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में अंग्रेजी शासन की नींव हिलाने में अपना अमूल्य योगदान दिया,
आज बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय जन जागरण परिषद,स्वाधीनता इतिहास के शहीदों को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करने तथा युवाओं में राष्ट्र वाद की भावना भरने हेतु,बलिदान दिवस का कार्यक्रम कैंडल मार्च के साथ,शहीद चौक रतनपुरा से शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, व राजगुरु को वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीवास्तव के माल्यार्पण के साथ शहीद स्मारक रतनपुरा तक कैंडल मार्च के साथ समारोह का आरंभ हुआ,
जिसमे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया,
जिसमे मुख्य रूप से समाजसेवी दीपुलाल श्रीवास्तव,रामाश्रय मौर्य पूर्व प्रधान ,रवि वर्मा, विपिन कुमार वर्मा,अरुण भारत बंसी,अरविंद कुशवाहा, व अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया,
कैंडल मार्च शहीद स्मारक रतनपुरा पर पहुंच कर शहीदों नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद
प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर,बलिया बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा ,मेरा गांव मेरा देश,की थीम पर मनाने का निर्णय के साथ बलिया बलिदान दिवस ली पूर्व संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ,।