गोहद में निकाली गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 रैलीचल

गोहद में आज गोहद में आज राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जयंती मनाई गई यह जयंती 385 जयंती है एवं सभी समाज के द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की रैली बड़े ही धूमधाम तरीके से गोहद के मुख्य मार्ग से होकर गंज बाजार एवं इत्याली गेट होते हुए मां और राठौर धर्मशाला पर किया गया रैली में पधारे हजारों की संख्या में लोगों भाग लिया सेबाराम राठौर ने बताया की रेली के माध्यम से हम लोग एकत्रित का परिचय देते हैं