सीतापुर निकाय से सपा प्रत्याशी घोषित हुई रश्मि जायसवाल

0
https://youtu.be/1bzgYZeQ2IQ

नगर पालिका सीतापुर से सपा के दो प्रत्याशियों पर आयोग ने आज अपना फैसला सुनाया चार घंटा चली बहस के बाद आखिरकार जीत निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू के पक्ष में आया दोपहर बाद करीब ढाई बजे आयोग के दिशा निदेर्शों के अनुपालन में सदर निकाय के आरओ/एसडीएम ने रश्मि जायसवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें सपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया फैसला आते ही दूसरे पक्ष पूर्व विधायक राकेश राठौर की पत्नी नीलकमल के खेमें में मायूसी छा गई

वी/ओ- आपको बताते चलें कि सीतापुर नगर निकाय में सपा के सामने उस वक्त असमंजस की स्थित पैदा हो गई थी जब सपा पार्टी से रश्मि जायसवाल तथा नीलकमल ने टिकट मांगा था। पार्टी ने दोनों में से एक को बैठाने को लेकर बहुत समझाया लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ। जिस पर पार्टी ने दोनों ही प्रत्याशियों को सिंबल जारी कर दिया। सोमवार को पाटीर् का सिंबल मिलते ही दोनों पक्ष लखनऊ से सीतापुर आए और नामांकन करने के लिए तहसील जा पहुंचे। जहां पर पार्टी के सिंबल के रूप में रश्मि जायवाल ने ओरिजिनल सिंबल जमा करते हुए 12.52 मिनट पर फार्म जमा किया जबकि नीलकमल द्वारा 1 बजे फार्म जमा किया गया था। इसके बाद आज जब नामांकन पत्रों की जांच हुई तो दोनो पक्षों की दलीलें आरओ द्वारा सुनी गई। रश्मि जायसवाल के तरफ से चार वकीलों ने जमकर बहस की और अपना पक्ष प्रस्तुत किया। दोनों पक्षों की बातों को सुनकर सदर निकाय के आरओ/एसडीएम ने पूरी रिपार्ट चुनाव आयोग को भेज दी। आयोग ने ढाई बजे अपनी रिपोर्ट दे फैसला सुना दिया। जिसमें आरओ द्वारा नियमावली सुनाते हुए कहा गया कि नियमानुसार जिसका पहले नामांकन हुआ है उसी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। जिसके आधार पर रश्मि जायसवाल को सपा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *