उमरिया नरोजाबाद मैं इन दिनों संगीत में राम कथा
नरोजाबाद उमरिया जिले से 28 किलोमीटर दूर नगर नरोजाबाद मैं इन दिनों संगीत में राम कथा आरंभ हुई है रामकथा की पहली कड़ी में दिनांक 17 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से स्थानीय खेर माता मंदिर से भव्य विशाल कलश यात्रा आरंभ हुई जिसमें हजारों की संख्या में माताएं बहने पुरुष जन उपस्थित रहे चित्रकूट धाम निवासी कवर्धा छत्तीसगढ़ की कथा व्यास श्री विद्या दुबे जी के द्वारा संगीत में राम कथा 9 दिनों तक चलेगी कथा का समापन 27 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ में होगा