थाना सकरौली के नए थाना प्रभारी बने राजेश चौहान
आज जिला एटा के थाना सकरौली में विनोद कुमार थाना प्रभारी के स्थानांतरण होने के पश्चात नए थाना प्रभारी के रूप में राजेश चौहान जी ने कार्यभार ग्रहण किया
इस अवसर पर समस्त थाने का स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्थानांतरण थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का साफा बांध व माला पहना कर स्वागत किया साथ ही नवागत थाना प्रभारी सकरौली का माला पहना कर व साफा बांधकर स्वागत किया थाना प्रभारी सकरौली ने बताया के थाना क्षेत्र सकरौली में किसी भी प्रकार की कोई अ व्यवस्था नहीं होगी नाही लोन आर्डर खराब होगा सरकार की मंशा अनुसार सभी कार्य किए जाएंगे इस मौके पर भूपेंद्र सिंह जिला मंत्री भाजपा एटा रंगा पहलवान जिला केसरी एटा पिंका ठाकुर सकरौली रिंकू प्रधान नीमखेड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे हर्षोल्लास के साथ विनोद कुमार सिंह का विदाई एवं नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया गया
एटा से भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट