थाना सकरौली के नए थाना प्रभारी बने राजेश चौहान

0
https://youtu.be/i7X0K9vAtJk

आज जिला एटा के थाना सकरौली में विनोद कुमार थाना प्रभारी के स्थानांतरण होने के पश्चात नए थाना प्रभारी के रूप में राजेश चौहान जी ने कार्यभार ग्रहण किया
इस अवसर पर समस्त थाने का स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्थानांतरण थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का साफा बांध व माला पहना कर स्वागत किया साथ ही नवागत थाना प्रभारी सकरौली का माला पहना कर व साफा बांधकर स्वागत किया थाना प्रभारी सकरौली ने बताया के थाना क्षेत्र सकरौली में किसी भी प्रकार की कोई अ व्यवस्था नहीं होगी नाही लोन आर्डर खराब होगा सरकार की मंशा अनुसार सभी कार्य किए जाएंगे इस मौके पर भूपेंद्र सिंह जिला मंत्री भाजपा एटा रंगा पहलवान जिला केसरी एटा पिंका ठाकुर सकरौली रिंकू प्रधान नीमखेड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे हर्षोल्लास के साथ विनोद कुमार सिंह का विदाई एवं नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया गया
एटा से भूपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *