राजा खेड़ी प्राथमिक कन्या शाला बनी शराब पीने के वालों के अड्डा
राजा खेड़ी प्राथमिक कन्या शाला बनी शराब पीने के बालों के अड्डा। मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 में आने वाले प्राथमिक कन्या शाला में स्थानीय नागरिक द्वारा स्कूल को शराब पीने का अड्डा बना लिया गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती।छोटे बच्चों की आंगनवाड़ी होने के बावजूद नहीं मानते लोग। राजा खेड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लोगों द्वारा समझा के द्वारा भी नहीं मानते लोग। आश्वासन के द्वारा मनाया गया फिर भी लोग अपनी मन मर्जी के मालिक हो गए हैं।