जोर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना भी इबादत। मौलाना सैयद हसन कुमैली

0

जोर जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना भी इबादत। मौलाना सैयद हसन कुमैली
प्रयागराज। प्रयागराज के हंडिया तहसील के प्रतापपुर क्षेत्र के मियां के पुरा गांव स्थित मेहताब नकवी के निवास पर स्वर्गीय इसरार हुसैन नकवी की चेहल्लुम की मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आए हुए खतीबे अहलेबैत मौलाना सैयद हसन कुमेली ने कहा कि जो़र जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना भी एक इबादत है जुल्म करने वाला यह समझता है कि इस दुनिया में उस से बड़ा ताकतवर कोई नहीं है लेकिन वह इस बात को नहीं जानता कि इस दुनिया में सबसे बड़ा ताकतवर वह है जिसने इस दुनिया का निर्माण किया और इंसान को पैदा किया उस के आगे हर किसी की ताकत फेल हो जाती है उस ताकत को दुनिया खुदा और परमात्मा के नाम से जानता है उसके सामने हर ताकतवर नमसतक हो जाता है इस अवसर पर सोज और सलाम मंजर अल हिंद ने पढ़ा और पेश खानी डॉक्टर नयाब बलियावी ने और डॉक्टर कमर आबदी और अनीस जायसी ने पेश किया मजलिस का संचालन अब्बास पाशा दरियाबादी ने किया नोहा खानी हिंदुस्तान की मशहूर मारूफ अंजुमन मोहाफिजे़ अजा़ ने पेश किया इस अवसर पर भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद रहे कार्यक्रम में आए हुए लोगों का वरिष्ठ समाजसेवी मेहताब नकवी ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर रमीज़ नकवी गुड्डू नकवी दानिश नकवी अली नक्वी कमर रिज़वी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *