अजमेर में बारिश का कहर, दो-तीन घंटे में 5 से 6 इंच बारिश में निचली बस्तियां हुई जलमग्न

अजमेर में एक बार फिर बारिश ने कहर ढाया रविवार शाम हुई 2 घंटे से अधिक बारिश ने अजमेर को फिर बेहाल कर दिया
बिपरजाय तूफान से त्रस्त अजमेर मैं लगातार जगह-जगह पानी भरा हुआ है और आज की बरसात में एक बार फिर लोगों को जीना मुश्किल कर दिया आज दो-तीन घंटे की बारिश में ही 5,6 इंच बारिश होने के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई घरों में पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा
सड़के भी दरिया बनी नजर आई
भारी बारिश के कारण
सड़को पर भी वाहन बंद आई होने से राहगीर वाहन घसीटते नजर आए
कई दुपहिया वाहन एवं कार भारी बरसात के कारण पानी में फसे नजर आए