रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ने किसानों की चिंता बडाई

रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश ने किसानों की चिंता बडाई
ग्राम बांगरोद में बारिश के ब्रेक के बाद ग्रामीण क्षेत्रों खरीफ की फसले किसानों के खेतों में मक्का व सोयाबीन पर खतरा मंडरा रहा है
साथ ही सोयाबीन व मक्का में दाने आ गई है ओर बारिश नही होने से किसानों को उत्पादन गिरने का अंदेशा सताने लगा है साथ इधर बारिश की मार ओर इधर सोयाबीन में पिला मोजक की आ रही समस्या देखने को मिली
ग्राम बांगरोद में सोयाबीन कि इन समस्याओं को देखते हुए आज जिला क्रषि विभाग के मुख्य संचालन विजय चौरसिया व वरिष्ठ क्रषि विभाग के अधिकारी B.L सोलंकी द्वारा खेतों का निरीक्षण किया गया किसानों के खेतों में पिला मोजक से आ रही जिससे फसले खराब हो रही है किसानों को फसल बीमा का उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाऐगा
जिसमें जनपद सदस्य हरिश पटेल मनोहर कांवरिया राजेश मदारा दुर्गा लाल मदारा व आदि किसान उपस्थित र