#raibareli #सेवा ही संकल्प पद यात्रा कर राज्य मंत्री ने सुनी जनता की समस्याए
रायबरेली सेवा ही संकल्प पद यात्रा के जरिए आम जनमानस का दुख दर्द जानने निकले भाजपा सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को जगतपुर ब्लाक क्षेत्र का दौरा कर दीनशाह गौरा के ग्राम सभा अम्बारा के पूरे बारिन का पुरवा में अमृत नाई के घर रात्रि विश्राम किया सोमवार को दीन शाह गौरा विकास खंड के दर्जनों गांवों में पैदल यात्रा कर आयोजित चौपालों में शिरकत की इस दौरान आयोजित जनसभा को भी उन्होंने संबोधित किया राज्य मंत्री ने विकास खंड दीन शाह गौरा के अंबारा मथाई,पूरे
बारिन,खजुरी,थुलराई, दुर्गागंज, सुल्तानपुर जनौली,सुठा हरदो, बीक चारुहार,भगवंतपुर चंदनिया, गदागंज,गौरा हरदो,में पैदल यात्रा कर आयोजित चौपालों व जनसभा में लोगों को संबोधित कर समस्याएं सुनी इस दौरान राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया आयोजित चौपालों में लोगो की समस्याएं सुनकर राज्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि समस्याओं का हर संभव निराकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और उसी को ध्यान में रखकर कार्य करती है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में गुण्डो का सफाया हो गया राज्य मंत्री ने जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा कि जिले में सांसद सोनिया गांधी ने आप लोगों को ठगा है वह विदेशी महिला है वोट लेने तक का नाता है रायबरेली की जनता का दुःख दर्द जानना और सुख दुःख में शामिल होना जरूरी नहीं समझती है ऐसा नेता चुने जो आप के बीच का और सच्च जन सेवक हो लोकसभा चुनाव नजदीक है पर आपकी सांसद कभी आपका सुख दुख जानने आपके क्षेत्र में नहीं आई,रायबरेली की जनता से हमेशा वोट लेकर पांच सालो के लिए भूल जाती
इस दौरान पद यात्रा में मेन आयोजक रामजी ,पुष्कर सिंह, उदल सिंह, सोनो दीक्षित,कपेंद्र सिंह, आशु सिंह, कमलेश सिंह,अनुराग मिश्रा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे