RAIBARELI *जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर*

0
RAIBARELI

RAIBARELI

 

RAIBARELI , 30 अगस्त 2024
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाँशु रौतेला से जेल के अन्दर बंदियों की स्थिती व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव द्वारा बंदियों की जेल अपील की स्थिति, जेल पराविधिक स्वंय सेवक के कार्यों, समय पूर्व रिहाई हेतु अनुशंसित सजायफ्ता बंदियों की रिपोर्ट समय से प्रेषित किये जाने के बाबत, बंदियों की शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों, गंभीर रुप से बीमार बन्दियों के चिकित्सीय उपचार हेतु उनके लिए गारद एवं बंदियों हेतु दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपलब्धता के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा 27 अगस्त को बन्दियों की शिक्षा एवं व्यवसाय के सम्बन्ध में आयोजित हुए शिविर में अच्छादित विषयों को निरुद्ध बन्दियों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शिक्षा सहायक के रुप में चिन्हित किये गये बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। दौरान शिविर जेलर हिमाँशु रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल विपिन कुमार, डिप्टी जेलर कंचनतला उपस्थित रही।

hamirpur  भारत धान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिला औद्यानिक समिति की बैठक हुई संपन्न

jharkhand महिला समानता दिवस मनाया गया

HAMIRPUR दिवंगत अधिवक्तागणों के आश्रितों को प्रदान की गई रुपए 5 -5 लाख की आर्थिक सहायता

chandoli जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*

hamirpur काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *