...

राहुल गांधी को मानहानि के केस में सीजीएम कोर्ट सूरत से 2 वर्ष की सजा

0

मानहानि के केस में सूरत की सीजीएम कोर्ट ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाई जाने एवं सरकार द्वारा सदस्यता समाप्त करने के विरोध में पन्ना जिले सहित पवई के कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार को नगर पवई के पुलिस थाने के सामने फुहारे के पास धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका पुतले को बचाने में पवई पुलिस नाकाम रही, जबकि मौके पर अग्निशामक खड़ी रही, यदि पुलिस चाहती तो पुतले को बचाया जा सकता था, इसी बीच नेताओं व पुलिस थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों के बीच झूमा झपटीभी हुई झूमा झपटी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले पर जमकर जूता लातों से कांग्रेसियों ने प्रहार करते हुए जमकर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, के नारे भी लगाए गए, तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, लेकिन पवई पुलिस मुंह ताकते रह गई, और सभी कांग्रेसी एक मंच के नीचे नजर आए, तथा कांग्रेसका यह संकल्प प्रदर्शन दोपहर के बाद तक चला, तथा कांग्रेसियों ने अपने वक्तव्य में बताया कि राहुल गांधी को मानहानि के केस में 2 साल की सजा करना और सदस्यता समाप्त करना यह लोकतंत्र की हत्या है, तथा वर्तमान में केंद्र की सरकार मोनो पोथी कर संविधान को छेड़छाड़ कर संविधान की हत्या करने एवं संविधान को खत्म करने पर तुली है, यह केंद्र सरकार की एक बहुत बड़ी साजिश है, वर्तमान में केंद्र की सरकार संविधान को ताक पर रखकर मनमर्जी से कार्य कर रही है, जिससे जिसके चलते राहुल गांधी इस राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुए है,
राहुल गांधी संसद से सड़क तक संविधान को बचाने एवं गरीबों बेसहारा के अधिकारों की बात उठा रहे. जो भाजपा सरकार को सहन नहीं हो रहा है, जिसके चलते केंद्र सरकार विभिन्न हथकंडे अपना रही है, और राहुल गांधी जी एवं कांग्रेश की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, तथा सरकार लोगों को गुमराह कर अपनी तरफ से किए गए असंवैधानिक कार्यों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है, तथा विपक्ष को बदनाम करने व विपक्षी को उलझाने की साजिश रच रही है, इस धरना प्रदर्शन के दौरान पन्ना से आए राम बहादुर कांग्रेस सेवा दल के नेता, कांग्रेश के वरिष्ठ नेता श्री अरुण पाल सिंह बुंदेला, श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी(बाबा), राम्मूणि यादव, मुन्ना राजा तमगढ़, अनिलतिवारी, माखन पटेल, अजय पाल लोधी, बाबादीन, गिरधारी लोधी,
कल्लू ढीमर, अजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुंदर चौधरी, श्रीमती वसुंधरा राजे नगर परिषद अध्यक्ष पवई, छोटे राजा, महेश बढौलिया, हेतराम शर्मा, रविंद्र सिंह बुंदेला, तरुण सिकरवार, महबूब खान, सुधा विश्वकर्मा, लालमणि चौधरी, रम्मू चौधरी, सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे/
वाइट:- (1)वसुंधरा राजे,
(2)छोटे राजा,
(3)मुन्ना राजा,
(4)गिरधारी लोधी,
(5)अनिल तिवारी,
(6) कल्लू ढीमर,
(7)वीरेंद्र दुबे,
(8)अजय पाल लोधी,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी चैनल एवं प्रतीक चिन्ह, समाचार पत्र पन्ना /पवई से संवाददाता पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा )की रिपोर्ट

https://youtu.be/Gvh2KMRA9O0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.