राहुल गांधी तुगलक लेन वाले बंगले में नहीं रहना चाहते
लोकसभा हाउसिंग कमेटी की दी हुई 15 दिन की डेडलाइन खत्म; दूसरा घर तलाश रहे
राहुल गांधी 12 तुगलक लेन वाले घर में वापस नहीं रहना चाहते हैं। बुधवार 23 अगस्त को बंगले में वापसी का जवाब देने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। बंगले में वापसी के लिए 15 दिन के अंदर राहुल को लोकसभा कमेटी को जवाब देना था। जिसके लिए उन्होंने औपचारिक रूप से इंकार कर दिया है।
इस बंगले में राहुल गांधी 19 साल रहे थे। मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा मिलने के बाद 22 अप्रैल को उन्हें ये बंगला खाली करना पड़ा था।
दूसरे ऑप्शन तलाश रहे हैं राहुल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वे इन दिनों घर के लिए कुछ और ऑप्शन भी खोज रहे हैं। राहुल 16 अगस्त को बहन प्रियंका के साथ 7 सफदरजंग लेन देखने गए थे। यह बंगला पहले महाराजा रणजीत सिंह का था।
घर छोड़ते वक्त राहुल ने कहा था कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है। वो घर उन्हें भारत के लोगों ने दिया था, बावजूद इसके वे उस घर में वापस नहीं जाना चाहते जो उनसे छीन लिया गया था।